बैसि: पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुभान ने बायसीडगरूआ प्रखंड का दौरा किया, जनता ने जीत का भरोसा दिलाया
Baisi, Purnia | Nov 4, 2025 बायसी विधानसभा क्षेत्र के बायसी और डगरूआ प्रखंड के कई पंचायतों में पूर्व मंत्री एवं राजद प्रत्याशी हाजी अब्दुस सुभान ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बायसी नगर पंचायत, डगरूआ के लदवा, अमना और सकरेल पंचायतों का दौरा किया।जनसभाओं में लोगों ने उन्हें भारी समर्थन दिया और भरोसा जताया कि इस बार बायसी विधानसभा से राजद पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई जाएगी।