नरसिंहगढ़: तलेनी क्षेत्र में बारिश से खेतों में कटी सोयाबीन की फसल सड़ी, किसान बोले सरकार ध्यान दे
तलेन क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश में किसने की सोयाबीन की फैसले बर्बाद हो गई है पहले पीला मौजैक और बारिश से खराब हुई थी ।अब कटी पड़ी खेतों में सोयाबीन सड़कर अंकुरित होने लगी है। किसान लखन यादव ने सोमवार शाम 5:00 बजे बताया कि फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है सरकार ध्यान दें और किसानों को बीमा कंपनी से फसल बीमा और मुआवजा दिलाए।