लूनकरनसर: मलकीसर मोखमपुरा के बीच दो ट्रक टकराने के बाद आग का गोला बना, एक चालक के फंसने की सूचना
लूणकरणसर थानाक्षेत्र के मलकीसर मोखमपुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिड़त के बाद आग लग गई। एक ट्रक के चालक ने घायल होने के बाद कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं दूसरे ट्रक के चालक के केबिन में फंसने की सूचना है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और सूरतगढ़ तथा बीकानेर के से दो दमकल मौके के लिए रवाना हुई है।