चरपोखरी: एनडीए सरकार में बिहार पलायन और बेरोजगारी का प्रतीक बना चरपोखरी, तेज प्रताप ने भरी हुँहकार
पूर्व मंत्री व जनशक्ति जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अगिआंव विधानसभा के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान में रविवार की शाम 4 बजे के करीब आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महा गठबंधन के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में बहरुपीया के रूप में बहुत से लोग आएंगे। जो आपको चुनाव के बाद धोखा देकर चले जाएंगे।