ऊन: खेडाभाऊ निवासी युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, समलैंगिक संबंधों के चलते की गई हत्या
Un, Shamli | Oct 31, 2025 शुक्रवार की शाम 4 बजे एसपी शामली एनपी सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए 30 अक्तूबर को ऊन तहसील क्षेत्र के गांव खेडाभाऊ में हुई मनीष नाम के युवक की हत्या का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि मनीष की हत्या के दो आरोपियों जय सिंह पट्टी ऊन निवासी राजवीर और पीपलहेडा निवासी साहिल को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने समलैंगिक संबंध के चलते हत्या की वारदात की।