खजनी: चकनकदह गांव में बाइक सवारों ने महिला की पायल-चेन लूटी, सफाई के बहाने हुए फरार, केस दर्ज
खजनी थाना क्षेत्र की उनवल चौकी के अंतर्गत चकनकदह गांव में दिनदहाड़े एक महिला की पायल और सोने की चेन लूट ली गई। दो बाइक सवार बदमाशों ने गहने साफ करने के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित प्रभुनाथ यादव ने बताया कि दो बाइक सवार उनके घर आए।