हौज खास: तिकोना पार्क में 'चाय पर चर्चा', नागरिकों से मुलाकात कर विकास और जनसमस्याओं पर सुझाव लिए
विधायक हरीश खुराना तिकोना पार्क, रमेश नगर में ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात हुई और स्थानीय विकास कार्यों व जनसमस्याओं पर खुलकर बात हुई। लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और उनके समाधान के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए।