ठीकरी: बांदरकच्छ: पूर्व सांसद के घर में छिपे सांप को स्नैक फ्रैंड ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
Thikri, Barwani | Oct 27, 2025 ग्राम बांरकच्छ में पुर्व सांसद के पुश्तैनी घर में घुसे एक रेड स्नैक सांप को स्नैक फ्रेंड द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने का मामला सामने आया हैं। दरअसल ग्राम बांदरकच्छ में पुर्व सांसद श्री सुभाष पटेल के पुश्तैनी घर में रखे घरेलू सामान के नीचे एक रेड-स्नेक प्रजाति का सांप कहीं से जा पहुंचा जिसे स्नैक फैंड निलेश उपाध्याय ने रेस्क्यू कर छोडा गया है।