गया टाउन सीडी ब्लॉक: छठ महापर्व के दूसरे दिन, छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने खरना प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया
गया शहर में कार्तिक छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को रात 7 बजे शहरी क्षेत्रों में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। छठ महापर्व में खरना का विशेष महत्व है. इस दिन व्रती दिनभर उपवास रखते हैं और रात में पूजा के बाद खीर, चावल-दाल और चावल की पिट्ठी का प्रसाद ग्रहण करते हैं।