पुवायां: सुबह तड़के 3:00 बजे पोयम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने परिसर में जीने की छत गिरी, बड़ा हादसा टला
शाहजहांपुर के पुवायां सीएचसी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां डॉक्टरों के आवास की सीढ़ियों की छत अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना सोमवार देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। पुवायां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सेकेंड फ्लोर पर चिकित्सा अधीक्षक का आवास है।