छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी में एक शटरिंग मलिक ने कुंवरपुर बनवारी में शटरिंग लगाई थी।वही जब वह अपना सामान लेने पहुंचा और उसका काफी सामान गायब था। तो उसने मकान मालिक से पूछा इस बीच मकान मालिक ने गाली गलौज कर शटरिंग मलिक को मारपीट कर किया घायल।मंगलवार की शाम 4:10 पर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर।