श्रीमाधोपुर: दीवाली की रात घरों पर पत्थरबाजी, मचाया हुडदंग
दीवाली की रात घरों पर की पत्थरबाजी, मचाया हुडदंग रींगस। दीपावली पर्व को खुशी व उमंग के त्यौहार के रुप में मनाया जाता है सब एक-दूसरे को गले मिलकर दीप पर्व की शुभकामनाएं देते हैं और खुशियां बांटते हैं लेकिन इन सभी के विपरित कस्बे के वार्ड संख्या 23 में दीपावली की रात बाइक सवार युवकों द्वारा उत्पात मचाते हुए पत्थरबाजी करने और हुड़दंग मचाने की घटना सामने आई। ह