जावरा: पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने पेड़ पर फांसी से नागदी के युवक की मौत, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 23, 2025 जावरा शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास महावीर जैन स्कूल के सामने स्थित मगरे पर रविवार सुबह 9:00 बजे एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदेपर लटका मिला पुलिस ने मौकेपर पहुंच कर जांच की तो मृतक की पहचान मुकेश पिता रामेश्वर प्रजापत उम्र 35 साल निवासी ग्राम नागदी के रूप मेंहुई परिजनों के अनुसार मुकेश बीतेदो दिनोंसे घरसे लापता था। पुलिस ने चौका पीएम करवाया जांच जारी।