हल्द्वानी: पुलिस स्टेशन बनभूलपुरा ने चलाया अभियान, अवैध रूप से संचालित 8 CHC सेंटर को किया सील
पुलिस स्टेशन बनभूलपुरा ने चलाया अभियान,अवैध रूप से संचालित 8 CHC सेंटर को सील किया है।थाना प्रभारी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान संचालित 8 CHC सेंटर को पुलिस द्वारा सील किया गया है,सुशीला कुमार ने बताया एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है,जो कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।