बिसवां: सेमरा कला में सड़क पर भरे पानी से निकलते समय छीटें पड़ने पर दो समुदाय के लोगों में हुई मारपीट, एक पक्ष से दो लोग घायल
Biswan, Sitapur | Sep 16, 2025 थाना रेउसा क्षेत्र के सेमरा कला गांव में रस्ते पर भरे बरसात के भर पानी से होकर बाइक निकलते समय पानी की छीटें पड़ जाने से दो अलग अलग समुदाय के लोगों में कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में चले लाठी डंडों से एक पक्ष से रमाशंकर पुत्र पेशराम यादव और बृजकिशोर पुत्र मायाराम को चोटें आईं है। सूचना पर पहुंची डॉयल 112 पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया।