चरखी दादरी: केंद्रीय गृहमंत्री के जन्मदिन पर बालरोड सहित कई गांवों में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर आयोजित
चरखी दादरी जिले के गांव बालरोड, छिलर व आदमपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में माडल दादरी जिला बनाओ संगठन के तत्वावधान में आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रोजगार मेले का भी आयोजन हुआ जिसमें 15 युवाओं का विभिन्न कंपनियों के लिए चयन किया गया।