शामगढ़: असावती में विधायक ने गरबे में शिरकत की, सोयाबीन की फसल पर चर्चा कर दिलाया भरोसा
शामगढ़ क्षेत्र के असावती गांव में विधायक हरदीप सिंह डंग गरबे के कार्यक्रम में गत रात्रि को शिरकत करने पहुंचे। किसानों की खराब हुई फसल को लेकर नाराज किसानों ने विधायक हरदीप सिंह डंग से इस विषय को लेकर काफी देर तक चर्चा की। और विधायक से सोयाबीन की फसल के नुकसान को लेकर शीघ्र मुआवजा राशि दिलवाने की सरकार से मांग की, वही विधायक द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।