कटनी नगर: रेलवे आउटर पर अज्ञात तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर बरसाए, 1 मासूम घायल, जीआरपी कर रही तलाश
कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी सूबेदार एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात तत्वों द्वारा ट्रेन में पत्थर बरसाए हैं पत्थर खिड़की के पास बैठे बच्चे के सिर पर लगा। रेलवे आउटर पर कैमरे लगने के बाद भी घटनाएं लगातार घटित हो रही है इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने आज मंगलवार शाम 6 बजे बताया कि इस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश RPFऔर GRP कर रही।