दरभंगा: मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा 'विश्व एड्स दिवस' पर 'एड्स नियंत्रण में युवाओं का योगदान' पर कार्यक्रम आयोजित
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल ने कहा कि आज के युवा वर्ग को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। यह कार्यक्रम सोमवार को दिन के 12.30 बजे आयोजित किया गया।