झारडा: गांव काचरिया में मुफ्त साइकिल पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
Jharda, Ujjain | Nov 8, 2025 महिदपुर तहसील के गांव काचरीया शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शासन की निःशुल्क सायकल वितरण योजना अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय काचरीया में दूर ग्राम से आने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह चौहान एवं शाला अध्यापक जसवंत सिंह पवार उपस्थित रहे।