नई सराय कस्बे की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सरपंच प्रतिनिधि रामेंद्र सिंह खासी मेहनत कर रहे हैं। आलम यह है कि, सरपंच प्रतिनिधि स्वयं ही ट्रैक्टर चलाकर लोगों के घर तक पहुंच कर कचरा एकत्रित करते हैं। नई सराय ग्राम पंचायत जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार है। ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।