महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के निर्देशन में निगम की टीम के द्वारा हॉस्पिटलों प्रतिष्ठानों कांपलेक्स आदि में बनी पीने की पानी की टंकियां की चेकिंग की जा रही है। निगम की चेकिंग के दौरान टंकियो में गंदगी. पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। चेकिंग में मेना श्री कॉम्प्लेक्स की टंकी में गंदगी पाए जाने पर ₹3 हजार की चालानी कार्रवाई भी की गई है।