सोजत: नगर पालिका सोजत द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़े का प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा, नशीले पदार्थ को लेकर लोगों ने की शिकायत
Sojat, Pali | Sep 25, 2025 सोजत में बच्चों को बेचे जा रहे हैं नशीले पदार्थ को लेकर सोजत आए प्रभारी मंत्री को स्थानीय लोगों ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कारवाई है इसे लेकर उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं । नगर पालिका की ओर से आयोजित सेवा पख़वाड़े का विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर लोगों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली है ।