लालसोट: डिडवाना में शादी समारोह में गए एक व्यक्ति की बाइक हुई चोरी, सूचना पर लालसोट थाना पुलिस ने की नाकाबंदी
Lalsot, Dausa | Dec 1, 2025 लालसोट उपखंड क्षेत्र के डिडवाना में शादी समारोह में गए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी की सूचना पर थानाधिकारी श्रीकिशन मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और पीडित से घटना की जानकारी लेकर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। डिडवाना गांव निवासी महेश शर्मा ने बताया कि मेरे पिता सत्यनारायण शर्मा गांव की ही नारड्या की ढाणी में बाइक से शादी में गए थे। वे अपनी बाइक शादी