गोपीकांदर: गोपीकांदर के धर्मपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला को डंक मारकर किया घायल
गोपीकांदर प्रखंड में खेत में बकरी चराने के दौरान जंगली मधुमक्खियों के झुंड के हमले से एक बुजुर्ग 70 वर्षीय महिला मेरी हांसदा घायल हो गई| महिला गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर आदिवासी टोला के रहनी वाली है| घायल महिला ने बताया कि सोमवार सुबह बकरी चराने के लिए खेत के जंगल के तरफ गयी थी| तभी मधुमक्खियों के झुड ने हमला कर घायल कर दिया|