अजीमाबाद थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 103/25 के तहत की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपहर्ता के चंगुल से पीड़ित को मुक्त कराया।