ग्राम बछौरडीह में विधायक कविता प्राण लहरें ने सीसी रोड एवं स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बछौरडीह में सीसी रोड एवं स्ट्रीट लाइट कार्य का विधायक कविता प्राण लहरे के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया। यह विकास कार्य ग्रामवासियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन की दिशा में एक और सशक्त कदम है। विधायक ने कहा कीहमारा संकल्प है — हर गाँव हो रोशन, हर मार्ग हो मजबूत। ग्रामवासियों के सहयोग और आशीर्वाद से विकास की यह