कीर्तिनगर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कीर्तिनगर में चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 3 लाख 66 हजार 200 रुपए की नकदी की जब्त
लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 3,66,200 रुपए जप्त किए। ट्रक चालक द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने कैश को सीज कर कब्जे में ले लिया है।कोतवाली श्रीनगर प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने कीर्तिनगर के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक से 3 लाख 66 हजार 200 रुपये जब्त किये है।