खुरई: क्रिकेट मैच जीतने पर शर्त के पैसों के लिए युवक की पिटाई, रिपोर्ट कराकर लौट रहे परिवार पर हमला, दोनों पक्षों के 12 घायल
Khurai, Sagar | Nov 3, 2025 क्रिकेट मैच जीतने पर शर्त के पैसों को लेकर एक टीम के विनय गौड़ ने दुसरी टीम के गौरव को स्टम्प और कड़े से मारकर गंभीर घायल कर दिया,रिपोर्ट लिखकर लौट रहे परिवार पर सोमवार शाम को आरोपियों ने हमला कर दिया गया,जिसमें गौरव के परिवार कुल 9 घायल हो गए,दो को सागर रेफर किया गया,दूसरे पक्ष के भी 3 घायल बताये जा रहे हैँ,रात 9 बजे देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।