मिहोना: काथा गाँव में दो आरोपियों ने एक अधेड़ के साथ की मारपीट
Mihona, Bhind | Sep 29, 2025 मिहोंना थाना क्षेत्र के अंतर्गत काथा गाँव मे अधेड़ के साथ दो आरोपियों ने मारपीट कर दी।दरअसल सोमबार की रोज दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिंट पर रामअवतार नामक अधेड़ ओर सुरेंद्र,नरेश नामक आरोपियो के बीच मामूली सी बात पर विवाद हो गया उसी विवाद के दौरान ही सुरेंद्र,नरेश नामक आरोपियो ने मिलकर रामअवतार नामक अधेड़ के साथ डंडों से मारपीट कर दी मारपीट की घटना के बाद रामअवतार नाम