ताल: आलोट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने BLA साथियों से SIR प्रक्रिया पर की चर्चा
Tal, Ratlam | Nov 27, 2025 आलोट विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर ,आनाखेडी ऐरवास के BLA साथियों के साथ SIR प्रक्रिया पर गुरुवार दोपहर दो बजे विस्तृत चर्चा कर मतदाता सूची में पूर्व मतदाता नामों की पुष्टी जाँच तथा नवसंकलित मतदाता नामों की सटीकता और सत्यापन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।एवं ग्रामीण मतदाताओं को बारीकी से दस्तावेजों को लेकर जानकारी दे जागरूक किया।