बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिंद प्रखंड में पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान 6 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। बिंद प्रखंड अंतर्गत कुल 69 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 55 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।