शाहपुरा: तेवर ब्रिज के आगे सर्विस रोड से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब जब्त
थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया ने बताया कि तेवर ब्रिज के आगे सर्विस रोड़ पर दबिश गई, कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताई बिना नम्बर की स्कूटी मे 2 लड़के एवं एक महिला बैठे आते दिखे स्कूटी में बोरी रखे हुये थे, जो पुलिस को देखकर बिना नम्बर की एक्सिस चालक मोड़कर जबलपुर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर रोका, नाम पता पूछने पर बिना एक्सिस चालक ने अपना नाम सोहन