तीतरो पुलिस ने पशु चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना मे शामिल दो चोरो को फुसगढ़ रोड से गिरफ्तार किया है l जिनके कब्जे से चोरी की भैंस व कटड़ा बरामद हुआ है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने सोनू पुत्र सीतारम व शौकीन पुत्र जहिर बताये हैँ l अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l