थाना जमुना पार क्षेत्र में ऑपरेशन कन्वेंशन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है प्रभावी पैरवी के द्वारा माननीय न्यायालय ने दो अव्ययुक्तों को 10- 10 हजारुपए के जुर्माना के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई । सूरज उफ़ राजाराम पुत्र सर्वनाम सिंह निवासी तिवारीपुरम एवं विनीत कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी हंसगंज थाना जमुना पार को साक्षो पर दोषी पाया गया