भांडेर: हजारी मोहल्ले के पास आवारा कुत्ते ने अधेड़ साधु को काटा, पैर लहूलुहान, अस्पताल में इलाज जारी
नगर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सामने आया है, जहां पर हजारी मोहल्ले के पास रविवार दोपहर को एक आवारा कुत्ते ने अधेड़ साधु पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में साधु गंभीर रूप से घायल हो गया और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल साधु को भांडेर अस्पताल लाए ओर उपचार कराया।