सकलडीहा: जमुरखां स्थित मंडल अध्यक्ष के मकान में निकले नाग-नागिन, सपेरे ने जोखिम उठाकर पकड़ा, घरवालों ने ली राहत की सांस
कमालपुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के आवास में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मकान के अंदर जहरीले नाग और नागिन दिखाई दिए। सांपों की मौजूदगी से परिवार में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंचे सपेरे शिवचंद राम ने जान जोखिम में डालकर दोनों सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया, तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली। लोगों ने सपेरे की सराहना की है।