रविवार को महलपुर बांध से पीड़ित किसानों की बैठक पुराना झाड़वा रूडी में रखी गई जहां सभी गांवो के किसान पहुंचे और यह फैसला लिया गया कि आने वाली 27 जनवरी को किसान जिला कलेक्टर बारां को ज्ञापन देंगे और अवगत करवाऐगे की हमारी समस्या सुनी जाए और इन पर गौर किया जाए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।।