पीपलदा: इटावा पुलिस ने थाना इलाके में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, ₹24,560 जब्त
Pipalda, Kota | Oct 20, 2025 जिले की इटावा थाना पुलिस ने थाना इलाके में अवैध रूप से जुआ खेलते चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के कार्यालय से सोमवार दोपहर 3:00 बजे जारी प्रेस नोट में बताया कि इटावा थाना इलाके में अवैध रूप से ताश के पत्तों पर दांव लगाते महावीर मीणा दिनेश मीणा मुरारी लाल मीणा राधेश्याम उर्फ पप्पूमीणा को गिरफ्तार किया है।इनके पास से 24560 रुपये ब