टूंडला: बसई गांव के समीप गांव से बाहर बने मंदिर में विक्षिप्त युवक ने हनुमान जी की प्रतिमा को तोड़ा
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव बसई में गांव के बाहर बने मंदिर में लगी हनुमान जी की प्रतिमा को एक विक्षिप्त युवक ने तोड़कर खंडित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी मूर्ति लगाकर मामले को खत्म कराया।