मधेपुरा: ग्वालपाड़ा के श्याम गांव में जितिया पर्व पर सोई चंदा देवी को जहरीले सांप ने काटा, मौत
ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव वार्ड नंबर 10 में जितिया पर्व के दिन सोमवार की रात 2:00 बजे पलंग पर चढ़कर जहरीले सर्प ने चंदा देवी को काट लिया मौके पर हुई बेहोश परिजन उदाकिशुनगन अस्पताल में कराया भर्ती इलाज के दौरान चंदा देवी की हुई मौत ग्वालपाड़ा थाना के पुलिस ने मिट्टी का के डेड बॉडी को अस्पताल मधेपुरा में पोस्टमार्टम कराया परिजन को सोपा जांच में जुट