दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।अंजोरीपाली निवासी बुजुर्ग महिला नोनीबाई दीवान अपने बेटे के साथ स्टेट बैंक खरसिया से 2 लाख रुपये निकालकर लौट रही थीं।रायगढ़ चौक के पास किराना दुकान पर रुकते ही शातिर चोरों ने स्कूटी की डिक्की तोड़कर पूरी रकम पार कर दी और फरार हो गए।