पटना ग्रामीण: चित्रगुप्त नगर में बैटरी कारोबारी से फोन पर ₹2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई
पटना में बैटरी कारोबारी से फोन पर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर बच्चे को उठा लेने की बदमाशों ने धमकी दी। जिसने कारोबारी को फोन किया उसने एक विधायक का नाम लिया था। पीड़ित आशिष श्रीवास्तव हैं। जो मुन्नाचक इलाके के रहने वाले हैं।कॉल के बाद से कारोबारी और उनका परिवार डरा हुआ है। आशिष ने थाने में शिकायत कर दी है।