डूंगला: चिकारड़ा में आयोजित हुआ नेत्र जांच शिविर, 120 मरीजों की जांच में 50 ऑपरेशन योग्य मरीज हुए चयनित
चिकारडा में अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान द्वारा जिला अंधता नियंत्रण समिति उदयपुर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सावन गॉड ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान कुल 120 मरीजों की जांच की गई, जिसमें ऑपरेशन योग्य 50 मरीज पाए गए।