गिरिडीह: मकतपुर बांग्ला स्कूल स्थित रविंदर ग्रंथागार में काली पूजा, दर्शन-पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
मकतपुर बांग्ला स्कूल स्थित रविंदर ग्रंथागार में मंगलवार को भी खूब धूमधाम से काली पूजा की गई।यहां दर्शन पूजन के साथ साथ मंगलवार शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ की आवा जानी लगी रही।बताया गया यहां बांग्ला पद्धति से पूजा पाठ की जाती है और पिछले 28 साल से यहां पूजा पाठ की यह परंपरा चली आ रही है।