शेखोपुर सराय: कोसुम्भा गांव के महारानी मंदिर में चोरी, ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा, पुलिस के पहुंचने पर हुआ फरार
कोसुम्भा गांव स्थित महारानी मंदिर में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि 1 बजे चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर के मुख्य पुजारी विवेक कुमार पांडे ने बताया कि अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला, जिसमें रखे सोने की टिकली, कैमरा, पीतल और कांसे के बर्तन सहित कई सामान गायब थे। चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।