गुदड़ी: बकरी को बचाने में ट्रैक्टर खाई में पलटा, चार लोग घायल
सोनुआ-गुदड़ी मुख्य सड़क पर बिरहोर बस्ती के पास मंगलवार की शाम बकरी को बचाने में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई तरफ पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में सिरका निवासी 55 वर्षीय लालू कमरगांव, 60 वर्षीय बुधवा बुरूबराई, 45 वर्षीय सोमा बुरूबराई और 60 वर्षीय मोहन चंपिया घायल हो गए। आनन फानन में गुदड़ी प्रखंड के झामुमो कोषाध्यक्ष स