ठीकरी: तलवाड़ा डेब में एक मकान की छत पर दीवार के सहारे पहुंचा वल्सट्रैक प्रजाति का सांप
तलवाड़ा डेब के दुर्गा नगर में वल्स ट्रैक प्रजाति के सांप निकले दोनों मिलन अवस्था में मिले जिन्हें सर्प विशेषज्ञ के द्वारा रेस्क्यू किया गया है। जानकारी के मुताबिक वल्सट्रैक प्रजाति के यह सांप छिपकली खाना पसंद है और खड़ी दीवार पर आसानी से चढ़ जाते हैं। तलवाड़ा डेब के दुर्गा नगर के एक मकान की छत पर पहुंचे इन दोनों सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है।