महमूदाबाद: लोधासा में अविवाहित की पत्नी बनकर नामांतरण का आरोप, भाइयों ने कार्रवाई की की मांग
तहसील महमूदाबाद के लोढ़ा निवासी वीरेंद्र कुमार समेत बाबूराम के सगे भतीजे ने आरोप लगाया है की राजकुमारी ने खुद को बाबूराम की पत्नी बढ़कर उनकी जमीन और अपनी आईडी में हेर फेर कर हासिल कर ली है जबकि मेरे चाचा बाबू राम की शादी ही नहीं हुई थी। जिसके चलते यहां सभी परिवार के लोग वह गांव के लोग तहसील में न्याय के लिए बैठे हुए हैं।