खलारी: डकरा के भूतनगर में असंगठित मजदूरों की बैठक, बोनस भुगतान की मांग उठी
Khelari, Ranchi | Sep 27, 2025 खलारी के न्यू बस्ती डकरा भूतनगर में शनिवार दोपहर तीन बजे असंगठित मजदूरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आरंभ हो चुका है और दिवाली का त्योहार भी नजदीक है, लेकिन एनके और पिपरवार क्षेत्र के असंगठित मजदूरों को अब तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से मांग की कि...